During election in India, Many Mafias and Dons gets active to support their political leaders. But, Subhash Thakur is one of the most dangerous Mafia who plays an important role in Purvanchal Politics. Leaders visit jail to meet Mafia Subhash Thakur to take blessings from him.
भारत में चुनाव के दौरान कई माफिया भी एक्टिव हो जाते है और इनमें सबसे पहला और बड़ा नाम सामने आता है सुभाष ठाकुर का । माफिया डॉन सुभाष ठाकुर का नाम पूर्वांचल के सबसे डॉन के तौर पर लिया जाता है और सुभाष कई सालों से उम्रकैद की सजा काट रहा है । लेकिन चुनाव आते ही ये बाहूबली एक्टिव हो जाता है साथ ही कई नेता इससे आशिर्वाद लेने भी जेल पहुंचते है ।
#Subhashthakur #Don #Purvanchalpolitics